14 वर्षीय किशोरी ने जहर खाकर दी जान

जालौन, 6 अप्रैल (हि.स.)। जालौन के सरसई गांव में 14 वर्षीय छात्रा (खुशी) ने सल्फास की गोली खाकर जान दे दी। मृतका की पहचान खुशी के रूप में हुई है। घटना रविवार सुबह की है। खुशी की मां ने 5 साल पहले ही आत्महत्या करके अपनी जान दे चुकी है और पिता अजय राजमिस्त्री का काम करते हैं। सुबह के समय खुशी रसोई में खाना बनाने के लिए आटा गूथ ही थी। इसी दौरान उसने गेहूं में रखी सल्फास की गोली खा ली।
खुशी की तबीयत बिगड़ने पर पिता उसे सीएचसी जालौन ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार में यह पहला हादसा नहीं है। पांच साल पहले खुशी की मां ने भी आत्महत्या कर ली थी। खुशी अपने पिता और भाई शुभ के साथ रहती थी। वह लवकुश कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय से इसी साल कक्षा 8 पास कर चुकी थी। चुर्खी थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा