करैरा के बगीचा मंदिर पर भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान देकर मनाया गया जन्मोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
करैरा के बगीचा मंदिर पर भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान देकर मनाया गया जन्मोत्सव


करैरा के बगीचा मंदिर पर भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान देकर मनाया गया जन्मोत्सव


करैरा के बगीचा मंदिर पर भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान देकर मनाया गया जन्मोत्सव


शिवपुरी, 6 अप्रैल (हि.स.)। जिले के करैरा स्थित ऐतिहासिक बगीचा मंदिर में रविवार को राम नवमी के पावन पर्व पर श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया ,जो दोपहर तक जनसैलाब में बदल गया, मंदिर परिसर में “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयघोष गूंजते रहे और वातावरण राममय हो गया, इसके अलावा पुलिस के जवानों द्वारा भगवान राम को गार्ड आफ़ ऑनर का सम्मान दिया। पूरे बगीचा मंदिर को विद्युत झालरों, फूलों, रंगोली और केसरिया पताकाओं से आकर्षक रूप से सजाया गया था।

महंत राजेंद्र गिरी महाराज के सान्निध्य में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक श्रीराम जन्म की विशेष पूजा, हवन, संगीतमय आरती और महाप्रसाद वितरण हुआ, इस दौरान भक्तों ने भक्ति रस में लीन होकर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और राम नाम संकीर्तन किया, श्रद्धालुओं की उपस्थिति और उत्साह ने इस बार के आयोजन को अभूतपूर्व बना दिया, खास बात यह रही कि मंदिर परिसर में बीते 9 दिनों से अनवरत चल रही अखंड रामधुन का आज सुबह विधिवत समापन हुआ, समापन के अवसर पर उपस्थित भक्तों ने पुष्प अर्पण कर राम नाम का गुणगान किया।

परिसर में घंटा-घड़ियाल की ध्वनि के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ, मंदिर के महंत राजेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि श्रीराम के आदर्श आज भी समाज को दिशा देने वाले हैं,मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है, आयोजन के दौरान विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सभी का तांता लगा हुआ था , मंदिर समिति रामधुन के कार्यकर्ताओं और दर्जनों स्थानीय लोगो ने व्यवस्थाओं की देख रेख की , इस दौरान करैरा सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालु हजारों की संख्या में पहुंचे।

बगीचा सरकार हनुमान मंदिर के साथ साथ करैरा के सबसे प्राचीन राम जानकी मन्दिर में भी श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा ,वहीं आईटीबीपी छावनी वाले राम मंदिर में आर्मी जवानों की मौजूदगी में राम जन्म उत्सव मनाया गया ,इसके साथ ही ग्रामीण अंचल में भी नव निर्मित टीला ग्राम के राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा

Share this story