श्री राम नवमी पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का समापन

WhatsApp Channel Join Now
श्री राम नवमी पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का समापन


-शोभायात्रा की तैयारियों पर चर्चा

देहरादून, 6 अप्रैल (हि.स.)। श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में श्री राम नवमी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों की शृंखला में यज्ञ और कंजिकाओं का पूजन (कन्या पूजा) विधिवत संपन्न हुआ। कंजिकाओं के चरण गंगाजल से पखारकर उन्हें हलवा, पूरी, चने, नारियल और मिष्ठानों का भोग अर्पित किया गया। साथ ही उन्हें तिलक कर शृंगार सामग्री भेंट की गई और आशीर्वाद लिया गया। यह आयोजन महंत श्री श्री 108 रवींद्र जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ।

मंदिर में अयोध्या और मेहंदीपुर बालाजी से लाई गई पवित्र ज्योति के समक्ष विगत 5 अप्रैल से जारी श्री अखंड रामायण पाठ का समापन आज आरती, भजन और कीर्तन के साथ किया गया। दोपहर 12 बजे श्री राम जन्मोत्सव की विशेष पूजा श्री राम धुन और जय श्रीराम के घोष के बीच हुई। पूरण गुप्ता, अमित गुप्ता एवं उनके परिवार द्वारा श्री राम परिवार को सुंदर वस्त्र अर्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्री बालाजी शोभायात्रा को लेकर बैठक

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 12 अप्रैल को प्रस्तावित श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा और 30 अप्रैल को होने वाले धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रांगण में धर्मसभा आयोजित की गई। इसमें विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

501 महिलाओं की होगी कलश यात्रा

सेवादल ने बताया कि शोभा यात्रा में मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, इसमें हमेशा की बात भी लगभग 501 मातृशक्ति एक जैसे परिधान में अपने शीश पर कलश धारण कर यात्रा में चलेंगे। सेवादल द्वारा साड़ी देने पर सजा हुआ कलश धर्मार्थ भेंट किया जा रहा है। इस मौके पर ड्रोन से फूलों की वर्षा की जाएगी।

इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी आचार्य भारत भूषण भट्ट, आशीष उनियाल, नवीन गुप्ता, दिलीप सैनी, मल्लिका, श्रवण गोयल, नवीन सिंघल, सुरेश गुप्ता, अर्चना सिंघल, रीना मित्तल, अवंतिका मित्तल, अचल पुंडीर, इंद्रेश सनूजा, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, विवेक श्रीवास्तव, रोहित अग्रवाल, राजेंद्र आनंद, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, शैलेंद्र सिंघल, कान्हा मित्तल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story