कार पेड़ से टकराकर पलटी, हादसे में दाे भाइयों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
कार पेड़ से टकराकर पलटी, हादसे में दाे भाइयों की मौत


चूरु, 6 अप्रैल (हि.स.)। जिले के भानीपुरा पुलिस थाना इलाके में रविवार दोपहर शादी के लिए पटाखे लेने जा रहे युवकों की कार पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में 2 भाइयों की मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हो गए। मरने वाले एक युवक के चचेरे भाई की शाम को बारात निकलने वाली थी। घायलों को सरदारशहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसआई राजेंद्र जाट ने बताया- मनोज चौधरी (23) निवासी खेजड़ा दिखनादा (सरदार शहर) के चचेरे भाई-बहन की शादी थी। पिछली रात को चचेरी बहन के फेरे हुए थे और रविवार शाम को चचेरे भाई की बारात निकलने वाली थी। बारात निकलने से पहले मनोज चौधरी अपने मामा के बेटे संदीप (30) निवासी बांगासर, रावतसर (हनुमानगढ़), मनोज जाट (22) और खेजड़ा निवासी अपने दोस्त पवन स्वामी (22) के साथ सरदारशहर पटाखे खरीदने के लिए कार से निकला था। गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर खेजड़ा और आसपालसर के बीच एक घुमाव में इनकी कार अनियंत्रित हो गई। कार पहले पेड़ से टकराई, फिर पलटी खा गई। हादसे में मनोज चौधरी और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

राजेंद्र जाट ने बताया- हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर सरदारशहर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया।

एएसआई ने बताया- मनोज और संदीप के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story