जम्मू पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की , अखनूर इलाके में एक आरोपी गिरफ्तार

जम्मू, 6 अप्रैल (हि.स.)। वाहन चोरी के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने अखनूर इलाके में चोरी की गई एक स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद करके एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस स्टेशन अखनूर के इंस्पेक्टर रोहित गांधी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में मामले में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
मामला तब शुरू हुआ जब राहुल कुमार, पुत्र रणदेव कुमार और पुल चंदियान तहसील अखनूर के निवासी ने अपनी स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन अखनूर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) के तहत एक एफआईआर (सं. 59/2025) दर्ज की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिय जिसकी पहचान सब्बा मसीह, पुत्र नयामत सिंह के रूप में हुई जो मूल रूप से तरनतारन, अमृतसर (पंजाब) का रहने वाला है, और वर्तमान में नई बस्ती परगवाल, अखनूर में रह रहा है। लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
उसके खुलासे के बाद चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली गई और उसे जब्त कर लिया गया। इसके अलावा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 106 के तहत एक अलग जब्ती में पंजीकरण संख्या JK02CJ5403 वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
मामले की आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता