खदान में भरे पानी में डूबने से भाई-बहन की मौत

WhatsApp Channel Join Now

चित्रकूट,03 अप्रैल (हि.स)। सिलिका सैंड की पुरानी खदान में भरे पानी में डूबने से गुरूवार काे सगे भाई-बहन की मौत हो गई।

मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत परदवां गांव के निवासी गणेश भारतीय की 10 वर्षीय पुत्री कोमल अपने छोटे भाई आठ वर्षीय विकास के साथ घर के बाहर निकलकर खेल रहे थे। इस दाैरान दाेनाें परदवां के मजरा कनभय में सिलिका खनन के पास पानी भरे गड्ढे के पास पहुंच गए और खेलते समय उसमें गिर गए।गहराई के चलते दाेनाें बच्चाें की पानी में डूबकर माैत हाे गई। गड्ढे के पानी में बच्चाें काे देख दाेपहर में परिजन उन्हें निकालकर प्रयागराज के शंकरगढ़ अस्पताल पहुंचते, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नायब तहसीलदार ने बताया कि खेलते समय पुरानी खदान में जमा पानी में डूबने से दाे बच्चों की मृत्यु हुई है। मामले में कार्रवाई कराई जा रही है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल

Share this story

News Hub