सीएम, डिप्टी सीएम 25 काे बाड़मेर में, प्रशासन तैयारी में जुटा


बाड़मेर, 24 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी मंगलवार को एक दिवसीय बाड़मेर दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर बाड़मेर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। सोमवार को बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेंद्र सोनी व जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने जिले के अधिकारियों के साथ आदर्श स्टेडियम पहुंचे। वहां तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राजस्थान दिवस के उपलक्ष में राजस्थान सरकार बडे़ स्तर पर प्रोग्राम आयोजित करने जा रही है। 25 से 31 मार्च तक प्रदेशभर में गरीब, युवा, महिला और किसानों को विशेष सौगातें दी जाएगी। इसके साथ ही निवेश उत्सव, सुशासन समारोह एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजित होंगे। इसको लेकर आदर्श स्टेडियम में टेंट लगाया जा रहा है। प्रोग्राम स्थल का शासन सचिव महेंद्र सोनी, जिला कलेक्टर टीना डाबी सहित जिले के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। वहीं अधिकारियों को सभी तैयारियां आज ही पूरी करने के निर्देश दिए है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेंद्र सोनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा एक दिवसीय बाड़मेर दौरे पर रहेंगे। साथ ही उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी आएंगे। आदर्श स्टेडियम में आयोजित मुख्य प्रोग्राम में छह विभागों के 12 योजनाओं की गाइडलाइन जारी की जाएगी। महिला सशक्तीकरण के लिए राजस्थान सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभा के बाद महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। ीएम के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला प्रशासन व संबंधित विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।
राजस्थान दिवस समारोह का आगाज 25 मार्च को मरुधरा बाड़मेर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित मातृवन्दन को समर्पित ‘महिला सम्मेलन’ से होगा। सम्मेलन के माध्यम से लाडो प्रोत्साहन योजना की लाभार्थियों एवं विभिन्न महिला समूहों को सीआईएफ राशि का ट्रांसफर की जाएगी। साथ ही, प्रदेश की महिलाओं को इंडक्शन कुकटाप, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत स्कूटी वितरण एवं विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र का वितरण सहित कई सौगातें दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव