गोगुन्दा में 22 विकास कार्यों के लिए 1.46 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

WhatsApp Channel Join Now
गोगुन्दा में 22 विकास कार्यों के लिए 1.46 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी


जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों के अतिरिक्त अन्य विकास कार्य आवश्यकता, उपादेयता एवं बजट की उपलब्धता के आधार पर स्वीकृत किए जा सकेंगे।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में वर्ष 2024-25 में 22 विकास कार्यों के लिए 1.46 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होते ही वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जनजाति भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत 25 विकास कार्यों के लिए 1.72 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रियाधीन है।

विधायक प्रताप लाल भील के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा में वर्ष 2023-24 के दौरान 52 कार्यों के लिए 625.87 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इसका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 22 कार्यों के लिए 146.76 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इसका विवरण भी उन्होंने प्रस्तुत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub