रायसेनः कलेक्टर ने आमखेड़ा में गेहूं उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
रायसेनः कलेक्टर ने आमखेड़ा में गेहूं उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश


रायसेनः कलेक्टर ने आमखेड़ा में गेहूं उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश


रायसेन, 3 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा गुरुवार को आमखेड़ा स्थित वेयरहाउस में बनाए गए गेहूं उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने मॉइश्चर मशीन पर गेहूं में नमी का स्तर देखा तथा इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में गेंहूं के वजन का भी परीक्षण किया।

कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को केन्द्र पर किसानों के लिए बैठने के उपयुक्त स्थल, पेयजल, छाया, आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि विक्रय के लिए उपज लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। यदि कोई कठिनाई या समस्या आए तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। कलेक्टर विश्वकर्मा ने उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप एफएक्यू गेहूं का उपार्जन किया जाए। किसानों से बुक किए गए स्लॉट की तिथि पर ही उपज की खरीदी की जाए, आगामी तिथि के बुक स्लॉट पर पहले ही खरीदी ना की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन के बाद गेहूं को शीघ्र सुरक्षित भण्डारित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रायसेन में मिश्र तालाब में चलाया गया सफाई अभियान

इधर, जल के संरक्षण और संवर्धन हेतु चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं की साफ-सफाई, गहरीकरण और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को रायसेन में वार्ड क्रमांक-9 स्थित मिश्र तालाब की सफाई हेतु जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों तथा नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सामूहिक श्रमदान कर जलकुंभी हटाने का कार्य किया गया। साथ ही नागरिकों से भी जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता कर जल के अपव्यय को रोकने और जल संरचनाओं की साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story