विपुल रोहिला काे मिला  तरन्नुम नवाज सम्मान

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 3 अप्रैल (हि.स.)। एसएमजेएन कॉलेज में प्राचार्य तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा कॉलेज के पूर्व छात्र तथा शास्त्रीय व सुगम संगीत गजल गायक विपुल रोहिला को तरन्नुम नवाज खिताब जीतने पर आज सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुनील बत्रा ने बताया कि युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच की ओर से 29 मार्च को छिंदवाड़ा (म.प्र.) में आयोजित कौन बनेगा तरन्नुम नवाज के ग्रैंड फिनाले में देश भर से प्रतिभाग करने आये सैकडों कलाकारों में से विपुल रोहिला को तरन्नुम नवाज की उपाधि के साथ-साथ नकद इनामी धनराशि से भी नवाजा गया।उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज निरंतर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए समय समय पर उपयुक्त मंच प्रदान करता हैं। जिससे छात्र छात्राएं खेलकूद, संगीत, कला आदि क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डा संजय कुमार माहेश्वरी , डा शिवकुमार चौहान, डॉ मनोज सोही, डॉ पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉ विजय शर्मा ने भी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर विपुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के साथ साथ कॉलेज परिवार को दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub