मप्र विधानसभा में फाग महोत्सव, सीएम-मंत्रियों के साथ विपक्ष विधायक भी थिरके

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विधानसभा में फाग महोत्सव, सीएम-मंत्रियों के साथ विपक्ष विधायक भी थिरके


मप्र विधानसभा में फाग महोत्सव, सीएम-मंत्रियों के साथ विपक्ष विधायक भी थिरके


मप्र विधानसभा में फाग महोत्सव, सीएम-मंत्रियों के साथ विपक्ष विधायक भी थिरके


मप्र विधानसभा में फाग महोत्सव, सीएम-मंत्रियों के साथ विपक्ष विधायक भी थिरके


भोपाल, 21 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन गुरुवार देर शाम विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फाग महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के साथ फूलों से होली खेली। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाना गया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल समेत अन्य मंत्री और पक्ष-विपक्ष के विधायक जमकर थिरकें। सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने तो मुख्यमंत्री के हाथ पकड़कर उनके साथ डांस किया। मुख्यमंत्री ने विजयवर्गीय के साथ गोविंदा आला रे गाना भी गाया।

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मानसरोवर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं गाता तब हूं जब सामने कोई नाचता है। अब फ्रंट लाइन के लोगों को तय करना पड़ेगा कि मैं गाऊं या नहीं? मैं कोई छोटा-मोटा गायक तो हूं नहीं। मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं को विजयवर्गीय ने मंच पर बुलाया। इसके बाद विजयवर्गीय ने देशभक्ति गीत गाया- दिलवर के लिए दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम, मैदान में अगर हम डट जाएं, मुश्किल है कि पीछे हट जाएं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजवाला गाया। राधे-राधे जपो चलो आएंगे बिहारी गाने की धुन पर विधायक और मंत्री थिरकते नजर आए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story