अनूपपुर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिला दो युवको का रक्त रंजित शव, पुलिस जुटी जांच में

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिला दो युवको का रक्त रंजित शव, पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर, 24 मार्च (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भोलगढ़ एवं चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकनगर के जंगल में एक ही दिन दो युवको का रक्त रंजिश शव मिला है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान करने में जुटी हुई है, जहां ग्राम भोलगढ़ में मिले शव की पहचान वेन्द्र खांडे निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में की गई, वहीं विवेकनगर के जंगल में मिला युवक का शव अब भी अज्ञात है। पुलिस ने दोनो युवको की हत्या का अंदेशा जुटाते हुए जांच में प्रारंभ कर दी गई। लेकिन दोनो युवको की हत्या अलग-अलग स्थान पर होने एवं हत्या एक ही तरीके से होने के कारण दोनो ही मामलों की तार एक दूसरे से जुड़े होने की संभावनाएं जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनो ही मामलो में जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार 24 मार्च की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर एवं ग्राम भोलगढ़ के बीच पगडंडी मार्ग में 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रक्त रंजित देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा एवं कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन मौके पर पहुंचते हुए घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगो से शव की शिनाख्त कराई गई। जहां कोतवाली निरीक्षक ने शव की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किये, जिस पर देर शाम शव की पहचान रवेन्द्र खांडे पिता कलम प्रसाद खंडे उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम धोलाभाटा खुर्द, पोस्ट प्रतापपुर जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने रक्त रंजिश शव के मिलने पर हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं दूसरा मामला चचाई थाना क्षेत्र के विवेकनगर का है, जहां जंगल में 22 वर्षीय युवक का रक्त रंजित शव मिला है, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया, लेकिन शव की पहचान अब तक नही हो सकी है। जिस पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story

News Hub