अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' का पहला लुक जारी, बताई दिल से जुड़ी कहानी

WhatsApp Channel Join Now
अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' का पहला लुक जारी, बताई दिल से जुड़ी कहानी


अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' का पहला लुक जारी, बताई दिल से जुड़ी कहानी


दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी नई फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर सुर्खियों में हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में वह सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रहे, बल्कि इसका निर्देशन भी खुद ही कर रहे हैं। साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह अनुपम खेर की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म है। अब 'तन्वी द ग्रेट' की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

वीडियो में एक रहस्यमयी लड़की का परिचय कराया गया है, जो अपने अंदाज़ में वाकई कुछ अलग और अनोखी नजर आती है। वह सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि सपनों, उम्मीदों और करुणा से भरी एक भावनात्मक अनुभूति लगती है। उसकी मासूमियत, उसकी आंखों की चमक, और उसके हर कदम में एक खास तरह की गहराई और वादा छिपा हुआ है। पहली झलक से ही यह साफ हो जाता है कि उसकी मौजूदगी साधारण नहीं है। उसके भीतर कुछ ऐसा है जो उसे खास बनाता है, एक आकर्षण जो दर्शकों को उसकी कहानी जानने के लिए मजबूर करता है।

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने भावुक संदेश भी लिखा। उन्होंने बताया कि 'तन्वी द ग्रेट' की कहानी को लिखने में उन्हें पूरे चार साल का वक्त लगा। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, मैंने 'तन्वी द ग्रेट' बनाने का फैसला करीब चार साल पहले लिया था। इसके बाद इसे लिखने और बनाने में चार साल और लग गए। अब वक्त आ गया है कि मैं अपने इस 'दिल के टुकड़े' को आप सभी के साथ शेयर करूं, धीरे-धीरे और ढेर सारे प्यार के साथ।

फिल्म अब जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन खुद अनुपम खेर ने किया है, जबकि इसका संगीतमय पक्ष ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संभाला है। 'तन्वी द ग्रेट' का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियो और एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के संयुक्त सहयोग से किया गया है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story