जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में करंट लगने से मजदूर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में करंट लगने से मजदूर की मौत


जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में करंट लगने से मजदूर की मौत


अमेठी, 7 अप्रैल (हि.स.)। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित वाइप कंपनी में कार्यरत मजदूर रमन तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी, निवासी चिलौली, इंहौना की रविवार की देर शाम करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही इस घटना की सूचना परिजनों को मिली परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने घटना को छुपाने की कोशिश की और उन्हें देर से सूचना दी गई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि रमन की मौत कार्यस्थल पर लापरवाही के कारण हुई और कंपनी प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश करते हुए पुलिस को भी देर से सूचना दी। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही साथ कंपनी प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

Share this story