आरपीएफ ने शराब के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
आरपीएफ ने शराब के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार


रांची,07 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो से शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम प्रेममनी कुमार है। वह बिहार के नालंदा का रहने वाला है।

आरपीएफ के निरीक्षक रूपेश ने आज बताया कि रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशनों और ट्रेनों में शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी हैl इसी क्रम में आरपीएफ टीम ने देखा कि एक व्यक्ति हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्य दो में संदिग्ध तरीके से पिट्ठू बैग को लेकर बैठा है। संदेह होने पर उसे रुकवाकर उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 29 बोतल शराब (बीयर) जब्त किया गया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह शराब हटिया से खरीदा और उसे अधिक दाम में बेचने के लिए बिहार ले जा रहा था। बरामद शराब और गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story