दामोदर नदी तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य

WhatsApp Channel Join Now
दामोदर नदी तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य


दामोदर नदी तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य


दामोदर नदी तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य


रामगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। चैती छठ का अनुष्ठान करने वाले व्रतियों ने गुरुवार की शाम रामगढ़ के दामोदर नदी तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर वत्तियों ने समाज और परिवार के कल्याण की कामना की। आस्था के इस महापर्व में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। रामगढ़ शहर के दामोदर नदी घाट के अलावा बिजुलिया तालाब, जारा बस्ती तालाब, रजरप्पा में भैरवी नदी तट, भुरकुंडा में दामोदर नदी तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया।

सिर पर दऊरा लेकर घाट तक पहुंचे व्रती

चतुर दिवसीय महापर्व छठ का अनुष्ठान व्रतियों ने आस्था के साथ किया। गुरुवार की शाम सज धज कर व्रती और परिजन सिर पर दऊरा लेकर निकले। छठ की मधुर गीतों से पूरा रास्ता भक्ति में हो गया। रास्ते में छठ व्रतियों के लिए लोगों ने सड़के साफ कर रखी थी। पानी का बौछार भी किया जा रहा था, ताकि व्रतियों को परेशानी ना हो।व्रतियों ने नहाए खाए से महापर्व की शुरुआत की। बुधवार की रात खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों ने 48 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया। गुरुवार की शाम डूबते हुए सूर्य की उपासना हुई। शुक्रवार की सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub