निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


रामगढ़, 24 मार्च (हि.स.)। पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की सहायक कंपनी केबीपीएमपीएल ने अपने सीएसआर फंड के तहत केबीपी ओपन कास्ट कोल प्रोजेक्ट से जुड़े गांवों के निवासियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से केदला टेकर स्टैंड में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

स्वास्थ्य शिविर का संयुक्त रूप से उद्घाटन केबीपीएमपीएल के सीओओ एल. प्रणय, चित्रा दास, केदला मध्य पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी और मंतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम में केबीपीएमपीएल की चिकित्सा टीम, सीएसआर प्रमुख विजय तिवारी, दीपक यादव, कार्तिक, सामु, स्वामी, मिथिलेश सिंह, स्थानीय ग्रामीणों और कंपनी अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर एल. प्रणय ने सामुदायिक कल्याण के प्रति केबीपीएमपीएल की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि परियोजना ग्रामों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

वहीं मुखिया पूजा कुमारी ने कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 110 मरीजों को चिकित्सा परामर्श और निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं। सीएसआर प्रमुख विजय तिवारी और उनकी टीम ने शिविर के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub