अपने ही घर की दूसरी मंजिल से गिरने के बाद 20 महीने की बच्ची की मौत

WhatsApp Channel Join Now

बांदीपोरा, 4 अप्रैल (हि.स.)। बांदीपोरा के पापचन इलाके में दिल दहला देने वाली एक घटना में अपने ही घर की दूसरी मंजिल से गिरने के बाद स्किम्स सौरा में 20 महीने की बच्ची की मौत हो गई है।

एक रिश्तेदारों ने बताया कि मुशाविर इलाही की बच्ची फजर फातिमा को एक दिन पहले बांदीपोरा से उन्नत उपचार के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर किया गया था। हालांकि गिरने के बाद उसकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि वह बच नहीं पाई।

उन्होंने कहा कि कल शाम जब उसका ऑपरेशन किया जा रहा था तब डॉक्टरों ने उसके बचने को लेकर संदेह जताया था और अब उसकी दुखद मौत हो गई है। दरिश्तेदारों के अनुसार बच्ची की मौत कल रात हुई थी। उसकी मौत से इलाके में मातम छा गया है इस घटना ने उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को झकझोर कर रख दिया है क्योंकि फजर उनकी इकलौती बेटी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story