Lipstick Shades: गर्मियों में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए ट्राई करें ये लिपस्टिक के शेड्स

m
WhatsApp Channel Join Now

लिपस्टिक आपके लुक को कम्पलीट करने साथ ही, स्टाइलिश बनाने का काम करती हैं, लेकिन, लिपस्टिक लगाने के बाद आप स्टाइलिश तभी नजर आती हैं जब आपका इसके सही शेड्स का चुनाव करती हैं। वहीं अगर आप समर सीजन में स्टाइलिश और कूल नजर आना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए लिपस्टिक के शेड्स का चुनाव कर सकती हैं। ये लिपस्टिक के शेड्स आपको लुक को स्टाइलिश साथ ही, फ्रेश और कूल देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

कोरल पिंक 

गर्मियों के मौसम में आप स्टाइलिश और फ्रेश लुक के लिए कोरल पिंक शेड वाली लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का लिपस्टिक का शेड डेली वियर और बीच लुक के लिए परफेक्ट हो सकते है और इस तरह की लिपस्टिक का शेड सभी स्किन टोन पर सूट परफेक्ट सूट करता है।

पीच 
पीच कलर की लिपस्टिक का शेड महिलाएं काफी पसंद करती हैं। इस तरह का लिपस्टिक का शेड नैचुरल और सॉफ्ट लुक देने का करता है और इस लिपस्टिक को आप और ऑफिस और कैजुअल लुक के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
बेरी शेड्स 
फ्रेश और यंग लुक पाने के लिए आप इस तरह बेरी शेड्स वाले लिपस्टिक के शेड का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की लिपस्टिक आप डेट नाइट या ब्रंच पार्टी दौरान अपने आउटफिट के हिसाब से मैच करके अप्लाई कर सकती हैं।

orange lipstick
ऑरेंज रेड 

इसी के साथ ऑरेंज रेड शेड्स वाले लिपस्टिक समर वेकेशन और बीच वियर के लिए बेस्ट है। ये आपको ब्राइट और वाइब्रेंट लुक देता है और इस तरह की लिपस्टिक आपने आउटफिट से मैच करके अप्लाई कर सकती हैं।
समर सीजन में इस तरह करें लिपस्टिक का चुनाव

गर्मियों के मौसम में आप लाइटवेट लिपस्टिक चुनाव करें।
इस मौसम में लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
लिप्स हाइड्रेटेड रहे इसके लिए आप लिप बाम अप्लाई करें।
गर्मियों के मौसम में इस तरह के लिपस्टिक शेड्स आपको स्टाइलिश और कूल लुक देने के लिए परफेक्ट है और इन्हें अप्लाई करने के बाद आप खूबसूरत भी नजर आती हैं।

Share this story

×
वाराणसी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस और यूनिफॉर्म सिंडिकेट पर उठे सवाल, हिन्दू युवा वाहिनी ने छेड़ा विरोध अभियान
Icon
News Hub