जम्मू के तोफ क्षेत्र में नहर पर पुल टूटा होने से लोगों में रोष
जम्मू, 1 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू के तोफ इलाके में आज स्थानीय लोगों ने नहर पर बने पुल के टूटने को लेकर रोष व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह पुल नहर पर बने होने के कारण किसानों के लिए अहम था, क्योंकि नहर का पानी सीधे उनके खेतों में जाता है। लेकिन अब पुल टूटने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
इसके अलावा लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि नहर की सफाई सही तरीके से नहीं की गई है, जिससे पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नहर के पास स्थित एक स्थानीय मंदिर का टॉयलेट की पाइप नहर में डाली गई ह, जिसके कारण नहर का पानी दूषित हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने नहरी विभाग से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने और नहर की सफाई करने की मांग की है ताकि पानी की गुणवत्ता बनी रहे और किसानों को कोई दिक्कत न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता