एआरओ जम्मू के सहयोग से रक्षा करियर पर प्रेरक व्याख्यान का आयोजन

जम्मू, 1 अप्रैल (हि.स.)। डोगरा डिग्री कॉलेज की एनसीसी इकाई ने सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अम्फाला, जम्मू के सहयोग से कॉलेज के सभागार में रक्षा बल (अधिकारी स्तर) पर एक प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई जिसका उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत डीईटी के अध्यक्ष गुलचैन सिंह चाढ़क के आशीर्वाद से हुई जिसके बाद डीईटी के सचिव डॉ. समर देव सिंह चाढ़क ने छात्रों से सशस्त्र बलों के माध्यम से राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने का आग्रह किया। उनके शब्दों ने सत्र के लिए एक मजबूत प्रेरक स्वर स्थापित किया। दीप प्रज्वलन के साथ औपचारिक उद्घाटन हुआ जिसमें हीनम भगत ने मंच का संचालन किया और उपस्थित लोगों का स्वागत किया। डोगरा डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. बेला ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा में युवाओं की भूमिका और अनुशासन तथा नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया।
मुख्य व्याख्यान एआरओ जम्मू के भर्ती निदेशक कर्नल अभय शर्मा ने दिया जिन्होंने कैरियर के अवसरों, चयन प्रक्रियाओं, पात्रता मानदंडों और भारतीय रक्षा बलों में अधिकारी बनने के लिए आवश्यक कठोर प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को शारीरिक और मानसिक लचीलापन विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया, सशस्त्र बलों में करियर के पुरस्कारों और चुनौतियों पर जोर दिया। इसके बाद एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र हुआ जिसमें एनसीसी कैडेट और छात्रों ने कर्नल शर्मा से रक्षा करियर के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन मांगा। उनकी व्यावहारिक सलाह और व्यक्तिगत उपाख्यानों ने उपस्थित लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा