वाराणसी में युवती से गैंगरेप मामले में 23 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, 6 को पुलिस ने हिरासत में लिया
परिजनों के मुताबिक, इंटर पास युवती स्पोर्ट्स कोर्स की तैयारी कर रही थी। 29 मार्च को वह अचानक घर से लापता हो गई। चार अप्रैल तक उसकी तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसी दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद शाम को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।
तबीयत बिगड़ने पर सामने आई घटना
युवती के घर लौटते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने जब उससे बात की तो उसने जो बताया, उससे सब सन्न रह गए। पीड़िता ने बताया कि एक जान-पहचान का युवक उसे पिशाचमोचन इलाके के एक हुक्काबार में ले गया, जहां पहले से कुछ अन्य युवक मौजूद थे। उसे नशीला पेय पिलाकर सिगरा क्षेत्र के अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
सोशल मीडिया और कॉलेज से जुड़े युवक भी आरोपी
पीड़िता के अनुसार, घटना में उसका परिचित युवक, इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ युवक और पढ़ाई के दौरान मिले कुछ अन्य लोग भी शामिल थे। कुछ की पहचान उसने कर ली है, जबकि कुछ को वह नहीं पहचान सकी।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सिगरा इलाके के होटलों और हुक्काबारों में छापेमारी की गई और फुटेज खंगाले गए। इनमें छह युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी अपने कब्जे में ले ली है।
पुलिस कमिश्नर ने दिए हुक्काबार पर कार्रवाई के निर्देश
इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सिगरा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि युवती द्वारा बताए गए सभी हुक्काबारों और होटलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही थाने को सभी आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं। कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर सख्त चेतावनी भी दी गई है।