बांग्लादेश में इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन से सामान्य जनजीवन पर बड़ा असर

WhatsApp Channel Join Now




ढाका, 07 अप्रैल (हि.स.)। बांग्लादेश में आज इजराइल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन हुआ। इससे सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। इसमें विश्वविद्यालयों, स्कूलों, मदरसों के विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न व्यावसायिक एवं नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन की वजह से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बांग्लादेश में शैक्षणिक परिसर आज खाली रहे। इस वजह से कक्षाएं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। ढाका विश्वविद्यालय के गलियारों से लेकर रंगमती विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पहाड़ी परिसर तक आक्रोश की लहर ने छात्रों और शिक्षकों को सड़कों पर ला खड़ा किया।

जहांगीरनगर विश्वविद्यालय की छात्रा शर्मिन जहान ने कहा, ''हम विद्यार्थी हैं, सैनिक नहीं लेकिन जब हमारी आंखों के सामने नरसंहार हो रहा हो, तो हम चुप नहीं रह सकते।'' ढाका विश्वविद्यालय प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर सभी कक्षाओं और परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। जगन्नाथ विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ ने दोपहर को शहीद मीनार के पास एक रैली की। रैली का नेतृत्व संघ के महासचिव डॉ. मोहम्मद रोइस उद्दीन ने किया।

रंगपुर में बेगम रोकेया विश्वविद्यालय ने अपने स्वतंत्रता स्मारक पर एकजुटता रैली की। तंगेल टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कॉलेज, पिरोजपुर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और मदरसा-ए-आलिया ढाका के छात्र भी प्रदर्शन में शामिल हुए। बेगम बदरुन्नसा सरकारी महिला कॉलेज की छात्राओं ने ढाका विश्वविद्यालय परिसर में मार्च किया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story