पैगंबर मोहम्मद की बेटी के मकबरे के विध्वंस की बरसी पर शिया समुदाय का विरोध मार्च, सऊदी सरकार के खिलाफ उठी आवाज

VNS
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहर के कालीमहल क्षेत्र में स्थित शिया मस्जिद से सोमवार को एक ऐतिहासिक विरोध जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल हुए। यह जुलूस सऊदी अरब सरकार के खिलाफ निकाला गया, जिसकी नींव 100 साल पहले मदीना में जन्नतुल बकी कब्रिस्तान में हुए विध्वंस के विरोध में रखी गई थी।

8 शव्वाल, इस्लामी कैलेंडर के अनुसार ईद के आठवें दिन, वर्ष 1925 में सऊदी सरकार ने मदीना स्थित ऐतिहासिक कब्रिस्तान जन्नतुल बकी में पैगंबर मोहम्मद साहब की बेटी फात्मा ज़हरा और चार प्रमुख इमामों के मकबरों को गिरवा दिया था। इसी घटना की बरसी पर पिछले 50 वर्षों से शिया समुदाय हर साल इस दिन को "ब्लैक डे" (काला दिन) के रूप में मनाते हुए विरोध मार्च निकालता है।

VNS

सोमवार को निकला यह जुलूस कालीमहल से प्रारंभ होकर मैदागिन चौराहे तक पहुंचा और वहां से आगे बढ़ते हुए दारानगर स्थित शिया जामा मस्जिद पर समाप्त हुआ। जुलूस का संचालन अंजुमन हैदरी चौकी, बनारस द्वारा किया गया, जिसमें शहर की कई अन्य शिया अंजुमनों ने भी भाग लिया।

जुलूस के दौरान “सऊदी सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए और मांग की गई कि पैगंबर साहब की बेटी के रौजे का पुनर्निर्माण कराया जाए। इस संबंध में हाजी फरमान हैदर ने बताया कि 21 अप्रैल 1925 को सऊदी हुकूमत ने बुलडोजर चलवाकर फात्मा ज़हरा का मकबरा नष्ट करवा दिया था। तभी से शिया समुदाय इस दिन को विरोध दिवस के रूप में मना रहा है।

हाजी फरमान हैदर ने भारत सरकार से अपील किया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे इस मुद्दे को सऊदी सरकार के समक्ष उठाएं और मकबरे के पुनर्निर्माण की अनुमति दिलवाएं। उन्होंने कहा कि अगर सऊदी सरकार निर्माण की अनुमति दे दे, तो दुनिया भर के शिया समुदाय के लोग अपने खर्च पर उस रौजे का निर्माण करवा देंगे।

जुलूस कालीमहल से होकर शेख सलीम फाटक, नई सड़क, दालमंडी, चौक, नीचीबाग, मैदागिन होते हुए दारानगर तक पहुंचा। समापन से पहले शिया जामा मस्जिद में एक मजलिस का आयोजन भी किया गया, जिसमें धार्मिक वक्ताओं ने घटना की पृष्ठभूमि और वर्तमान संघर्ष की बात विस्तार से रखी।

प्रशासन की ओर से जुलूस को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। यह जुलूस चेतगंज, दशाश्वमेध, चौक और कोतवाली थाना क्षेत्रों से होकर गुजरा। पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। 

Share this story