सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now

अनंतनाग , 04 अप्रैल (हि.स.)। अनंतनाग जिले के मीरबाजार इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरबाजार के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है।

घायलों की पहचान नुसरत (40) पत्नी मोहम्मद जबर कसीना, सीरत जान (9) पुत्री मोहम्मद जाबिर कसीना, सज्जाद अहमद (19) पुत्र मंजूर अहमद, अजरार (14) पुत्र मोहम्मद खालिद, अबरार (13) पुत्र मोहम्मद जाबिर के रूप में हुई है। ये सभी बकरवाल चक काजीगुंड के निवासी हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story