पानागढ़ इंडस्ट्रियल पार्क में उर्वरक कारखाने के लिए निजी कंपनी को दी जाएगी 33 एकड़ जमीन
कोलकाता, 8 अप्रैल (हि.स.) । पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने मंगलवार को पानागढ़ इंडस्ट्रियल पार्क में एक निजी उर्वरक कंपनी को 33.182 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय 'नवान्न' में यह निर्णय लिया गया। राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि 'एग्रीसोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' को यह भूमि जल्द सौंपी जाएगी और कंपनी को शीघ्र ही परिचालन शुरू करने के लिए कहा जाएगा।
भट्टाचार्य ने कहा कि वाम मोर्चा शासनकाल में राज्य में कई उर्वरक निर्माण इकाइयां थीं, लेकिन समय के साथ वे बंद हो गईं। अब हमें उर्वरक बाहर से मंगवाना पड़ता है। राज्य में फिर से उर्वरक कारखाने स्थापित करने की कोशिश की जा रही है और इसी क्रम में मंत्रिमंडल ने पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआईडीसी) के स्वामित्व वाली 33.182 एकड़ भूमि एग्रीसोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को देने की मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य के कूचबिहार, हावड़ा, उत्तर दिनाजपुर और बांकुड़ा (ब्लॉक-1) जिलों में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के उत्पादों की बिक्री के लिए शॉपिंग मॉल बनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। सरकार ने कारीगरों और बुनकरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के प्रत्येक जिले में एक एकड़ भूमि पर ऐसे शॉपिंग मॉल बनाने का निर्णय लिया है, जिनमें सिनेमा हॉल भी शामिल होंगे। जलपाईगुड़ी में दो स्थानों और झाड़ग्राम तथा पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में एक-एक स्थान पर पहले ही जमीन आवंटित की जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर