खम्भे में लगे फ्यूज वायर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल राख
--दूसरी घटना में घूर से उठी चिंगारी से मकान में लगी आग
हमीरपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। मंगलवार को खेत में खड़ी बिजली के पोल में लगे फ्यूज वायर से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं फसल में आग लग जाने से जलकर राख हो गई है। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। वहीं एक गांव में घूर से उठी चिंगारी से एक मकान में आग लग गई।
बिवांर थानाक्षेत्र के उमरी गांव के भादिन मौजा में कैमोखर गांव का किसान लखन अनुरागी चार बीघा खेत में गेहूं की फसल बोए हुए हैं। उसके खेत से बिजली की 11000 वोल्टेज की लाइन निकली हुई है। किसान के खेत में बिजली का पोल लगा है, जिसमें फ्यूज वायर लगे हुए हैं। मंगलवार दोपहर लगे फ्यूज से चिंगारी के निकलने से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। तेज लपटों के साथ उसकी फसल धू धूकर जलने लगी। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान आग बुझाने में जुट गई। आग काबू न होते देखकर यूपी 112 के साथ दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग में किसान की एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। तीन बीघे की फसल बच गई।
उधर बांधुर खुर्द गांव निवासी गोरेलाल के मकान के पास पड़े घूर से उठी चिंगारी के निकलने से मकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग में उसका करीब 20 हजार की क्षति का अनुमान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा