प्रधानमंत्री का श्री आनंदपुर धाम के आध्यामिक आयोजन में पधारना ऐतिहासिक अवसर -वीडी शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री का श्री आनंदपुर धाम के आध्यामिक आयोजन में पधारना ऐतिहासिक अवसर -वीडी शर्मा


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने श्री आनंदपुर धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण कर की चर्चा

भोपाल, 8 अप्रैल (हि.स.)। अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत श्री आनंदपुर धाम में 11 अप्रैल, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंगलवार को धाम के दर्शन उपरांत किया। इस दौरान श्री आनंदपुर धाम के ट्रस्टी सोनू महात्मा एवं सोमनाथ महात्मा से तैयारियों को लेकर आवश्यक चर्चा की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल शुक्रवार को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत श्री आनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में पधार रहे हैं। श्री आनंदपुर धाम का आयोजन धार्मिक एवं आध्यात्मिक है। हम सबका सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश की धरती पर पुनः पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लाखों संगत, क्षेत्र की जनता सहित प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के धर्म और आध्यात्म की परंपरा को पूरी दुनिया में स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं। श्री आनंदपुर धाम की देश में लाखों संगत हैं जो भारत की सनातन संस्कृति व आध्यात्म के लिए समर्पित हैं। निष्काम सेवा भाव से भक्त के पथ को अग्रसर करना ही श्री आनंदपुर धाम का मूल कार्य है।

वीडी शर्मा ने कहा कि देश में विदेशी आक्रांताओं के शासन के दौरान भारत की सनातन परंपरा, धर्म और आध्यात्म को बचाए रखने और उसके उत्थान में मंदिर, मठों और श्री आनंदपुर धाम जैसे आध्यात्मिक केंद्रों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। ऐसे में श्री परमहंस अद्वैतमत श्री आनंदपुर धाम में प्रधानमंत्री मोदी का पधारना एक ऐतिहासिक अवसर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story