प्रताप गौरव केंद्र में हनुमान जन्मोत्सव से बुद्ध पूर्णिमा तक एक के साथ एक फ्री जा सकेंगे पर्यटक

WhatsApp Channel Join Now
प्रताप गौरव केंद्र में हनुमान जन्मोत्सव से बुद्ध पूर्णिमा तक एक के साथ एक फ्री जा सकेंगे पर्यटक


उदयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। ग्रीष्म अवकाश को देखते हुए प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ में पर्यटकों के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। रामभक्त महावीर हनुमान के जन्मोत्सव 12 अप्रैल से लेकर आगामी 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा तक सभी प्रकार की श्रेणी में पर्यटक एक के साथ एक फ्री प्रवेश पा सकेंगे।

प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि अवकाश व विभिन्न पर्वों को देखते हुए इस विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। इसके तहत हर टिकट पर एक के साथ एक पर्यटक फ्री जा सकेंगे। इसके साथ ही 5 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों का प्रवेश शुल्क 50 रुपये रखा गया है। शाम को होने वाले वाटर लेजर शो मेवाड़ की शौर्य गाथा में भी यही छूट लागू की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story

News Hub