24 घंटे का अष्टयाम का आयोजन करके अल्पसंख्यक समुदाय के एक परिवार ने प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश


पश्चिम चम्पारण(बगहा),8 अप्रैल(हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर स्थित लक्ष्मीपुर,रमपुरवा पंचायत के चकदहवा गांव के एक अल्पसंख्यक परिवार ने 24 घंटा का अष्टयाम का आयोजन करके क्षेत्र में अमन शांति की प्रार्थना के साथ प्रेम और भाईचारे की मिशाल कायम की है।
आज जहां हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश के कई जगहों से नफरत फैलाने की घटनाएं सामने आती हैं,वहीं,प्रखंड बगहा 2 के अंतर्गत वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चकदहवा जैसे छोटे से एक गांव के एक मुस्लिम परिवार गुलाब अंसारी पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने कौमी एकता की मिसाल पेश कर सामाजिक सौहार्द का बड़ा संदेश दिया है।
दरअसल, रामनवमी के मौके पर गांव में पहली बार अष्टयाम भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है। इस अष्टयाम में श्रद्धा भक्ति के साथ पूरे गांव ने अपनी जिम्मेवारी निभाई है। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं,पुरुष और युवतियां शामिल हुई। इस बाबत पूछे जाने पर गुलाब अंसारी ने बताया कि हम सब मालिक की संतान हैं।हमें सभी धर्म का आदर करना चाहिए और प्रेम भाईचारा ही जीवन का मूल रहस्य है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी