नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन को सीबीआईपी अवार्ड से नवाजा

WhatsApp Channel Join Now
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन को सीबीआईपी अवार्ड से नवाजा


शिमला, 22 मार्च (हि.स.)। सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) के 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (एनजेएचपीएस) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ‘जलविद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित परियोजना’ का सीबीआईपी अवार्ड से नवाजा गया है। यह पुरस्कार एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) राज कुमार चौधरी और परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने हासिल किया।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद और केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष डॉ. एम.के. सिन्हा द्वारा नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान दिया गया।

देश के सबसे बड़े भूमिगत हाइड्रो पावर स्टेशन को सम्मान

एनजेएचपीएस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में स्थित देश के सबसे बड़े भूमिगत 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस के सफल संचालन और राष्ट्र निर्माण में एसजेवीएन के योगदान को मान्यता देने के लिए दिया गया है। परियोजना को बेहतरीन सिविल संरचना और सतत उच्च विद्युत उत्पादन के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ।

एनजेएचपीएस ने बनाए विद्युत उत्पादन के रिकॉर्ड

अपनी उपलब्धियों को जारी रखते हुए एनजेएचपीएस ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 3450.980 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया है। इसके अलावा, 13 अगस्त 2024 को एक दिन में रिकॉर्ड 39.572 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ।

जुलाई 2024 के दौरान भी स्टेशन ने अब तक का सर्वाधिक 1222.170 मिलियन यूनिट मासिक उत्पादन दर्ज किया। खास बात यह रही कि सतलुज नदी में उच्च सिल्ट स्तर के बावजूद बिना किसी शटडाउन के विद्युत उत्पादन जारी रखा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story