Varanasi Weather : वाराणसी में तेजी से बदल रहा मौसम, दिन में तल्ख धूप, रात में पारा 18 डिग्री के पार, जानिये आगे के मौसम का हाल

वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद अब आसमान साफ हो गया है। दिन में धूप तल्ख हो रही है। वहीं रात में भी तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी। वहीं हीट वेव का असर भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
रविवार को दिन भर की तेज धूप से परेशान लोगों को शाम होते-होते राहत मिली। बीते तीन दिनों से तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है। रविवार को शहरी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम था। जिले के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के करीब पहुंच गया। हवा की गति लगभग 7 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जिससे मौसम कुछ हद तक सुहावना महसूस हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 36 घंटों तक तापमान इसी स्तर पर बना रहेगा। हालांकि, इसके बाद तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। दिन का तापमान अगले कुछ दिनों में 5 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे गर्मी का असर फिर तेज होगा। साथ ही, अगले पांच दिनों में रात के तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी की उम्मीद है।