मणिपुर में प्रीपाक (प्रो) और यूएनएलएफ के आठ कैडर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मणिपुर में प्रीपाक (प्रो) और यूएनएलएफ के आठ कैडर गिरफ्तार


इंफाल, 24 मार्च (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने विभिन्न अभियानों के दौरान प्रीपाक (प्रो) और यूएनएलएफ के आठ कैडरों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि बिष्णुपुर जिले के कुंबी थाना क्षेत्र के कुंबी तेराखोंग से प्रीपाक (प्रो) के तीन कैडर ओइनाम अबुंग मैतेई (31), युमलेम्बम रोमेश सिंह उर्फ रतन (47) और आरके नेवी मैतेई (32) को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक .303 एलएमजी, दो .303 एलएमजी मैगजीन, 16 .303 जिंदा कारतूस, तीन 7.62 मिमी एसएलआर जिंदा कारतूस, एक 5.56 मिमी इंसास जिंदा कारतूस, एक 7.62 मिमी एके जिंदा कारतूस, 24 बैलिस्टर कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड की, तीन ग्रेनेड आर्म रिंग, एक .303 ब्लैंक कारतूस, एक चार पहिया वाहन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

इसके अलावा इंफाल ईस्ट जिले के हींगांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत मणिपुखरी बाजार के पास से प्रीपाक (प्रो) के सदस्य मो. ताज खान उर्फ रोमें (37) को गिरफ्तार किया गया। वह मणिपुखरी बाजार के आसपास की दुकानों से जबरन वसूली में शामिल था। उसके पास से दो मोबाइल फोन और एक वॉलेट बरामद हुआ। मणिपुर पुलिस ने यूएनएलएफ के एक कैडर शगोलशेम प्रभिन सिंह (27) को इंफाल वेस्ट जिले के सिंगजामेई थाना क्षेत्र के अंतर्गत निंगोम्बम लामखाई क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया। वह परिवहन वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड वाला वॉलेट और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया।

सुरक्षा बलों ने इंफाल वेस्ट जिले के लामसांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत लामडेंग खुन्नौ से वाहेंगबम वांगलेन मैतेई (22), मोइरांगथेम चांगखोंबा सिंह (18) और खुंदोंगबम मेघचंद्र सिंह (19) को गिरफ्तार किया। ये लोग केसीपी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के नाम पर फिरौती और अपहरण की गतिविधियों में शामिल थे। उनके पास से तीन मोबाइल फोन, तीन वॉलेट (1000 रुपये, 170 रुपये और 500 रुपये नकद सहित) और एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Share this story

News Hub