रोहतक में महिला लापता, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

रोहतक, 3 अप्रैल (हि.स.)। गांव सांघी से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार गांव सांघी निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन की शादी पानीपत में हुई थी, लेकिन उसके पति के साथ अनबन होने के चलते उसकी बहन दो महीने से मायके में रह रही थी।

युवक ने बताया कि सुबह उसकी बहन किसी काम से घर से गई थी, लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटी। महिला की कई जगह तलाश की गई, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और इस बारे में अवगत कराया। परिजनों ने अनहोनी की आंशका का भी शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिला की तलाश के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जिसे जल्द तलाश कर लिया जाएगा।

--------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story