काशी विद्यापीठ में इस डेट तक भरे जाएंगे सेमेस्टर परीक्षा फार्म, जमा करनी होगी हार्ड कॉपी

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और उससे संबद्ध कॉलेजों में सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए फार्म 15 अप्रैल तक भरे जाएंगे। वहीं 18 अप्रैल तक इसकी हार्ड कॉपी संकाय अथवा विभाग में जमा करानी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा की तैयारी चल रही है।
विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम के सम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी करने के साथ ही अन्य तैयारियां परीक्षा विभाग की ओर से चल रही हैं। विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 अप्रैल तक है। छात्र-छात्राओं को फार्म की हार्ड कॉपी 18 अप्रैल तक जमा करानी होगी।
संकाय और विभाग स्तर पर 20 अप्रैल तक विश्वविद्यालय की ओर से मिले आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर फार्म को अप्रूव करना होगा। ऐसे छात्र-छात्रा जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, 15 तारीख तक आवेदन कर उसकी हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं।