पानीपत में अंतरजातीय विवाहित जोड़ों को मंत्री पंवार ने दिए चेक

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में अंतरजातीय विवाहित जोड़ों को मंत्री पंवार ने दिए चेक


पानीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह शगुन योजना के तहत विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शुक्रवार को मतलौडा की पंजाबी धर्मशाला में 25 लाभार्थियों को चेक वितरित किए। चेक वितरण करने के बाद उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना चलाई गई है।

उन्होंने वर-वधू के सुखद भविष्य की कामना की और कहा कि लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति के लडक़े-लडक़ी द्वारा विवाह करने पर प्रदान की जाती है। विवाह उपरांत जोड़े को 2 लाख 50 हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। जिनमें से 1 लाख 25 हजार रुपए उनके संयुक्त खाते में जमा करवाए जाते हैं और 1 लाख 25 हजार की एफडी उनके नाम करवाई जाती है। यह राशि संयुक्त साअवधी 3 वर्ष के लिए जमा होती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लिए प्रार्थी हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub