रोहतक: एमडीयू में प्लेसमेंट ड्राइव,इमसॉर की दो छात्राओं का चयन

WhatsApp Channel Join Now
रोहतक: एमडीयू में प्लेसमेंट ड्राइव,इमसॉर की दो छात्राओं का चयन


रोहतक, 3 अप्रैल (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा सीगल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें दो छात्राओं का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी-फाइनेंस के पद पर हुआ है। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने गुरुवार को बताया कि इमसॉर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में 20 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

विभिन्न चरणों के बाद छात्रा कीर्ति और सिमरन का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी-फाइनेंस के पद पर हुआ है। इन दोनों चयनित छात्राओं को 3.50 लाख रुपए प्रति वर्ष का पैकेज दिया गया है। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा तथा सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत और डॉ. अमन वशिष्ठ ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story