फरीदाबाद :हत्या के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद :हत्या के आरोप में दो भाई गिरफ्तार


फरीदाबाद, 7 अप्रैल (हि.स.)। खेड़ीकलां निवासी 28 वर्षीय करण की हत्या मामले में थाना बीपीटीपी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि संजय निवासी गांव खेड़ी कलां ने पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बताया कि उसके भाई कर्णपाल की राकेश व नवीन वासियान खेड़ी कलां ने पीट पीटकर हत्या कर दी व उसके भाई की लाश को प्लास्टिक के बोरे में डालकर गांव में ही झाडिय़ों में फेक दिया। जिस पर थाना बीपीटीपी में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक व पवन निवासी गांव खेड़ी कलां फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि चार अप्रैल को आरोपी दीपक के चाचा की लडक़ी के साथ कर्णपाल ने बदतमीजी की थी, इसी बात की रंजिश रखते हुए दीपक ने अपने मौसी के लडक़े पवन के साथ मिलकर कर्णपाल की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी और नाश को खुर्द बुर्द करने की नियत से एक प्लास्टिक के बोरे मे डालकर नाश को खेड़ी नचोली रोड पर गढ्ढ़ों में डाल दिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story