झज्जर : केएमपी पर तेज गति कार पलटी, तीन दोस्त घायल

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : केएमपी पर तेज गति कार पलटी, तीन दोस्त घायल


झज्जर : केएमपी पर तेज गति कार पलटी, तीन दोस्त घायल


झज्जर, 4 अप्रैल (हि.स.)। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राहगीरों की मदद से पहले बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को पीजीआई रोहतक के लिए भेज दिया गया।

दुर्घटना में घायल होने वालों की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले फैजान, फुकरान और औरंगजेब के रूप में हुई है। ये तीनों अपने एक और अन्य दोस्त के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार बहादुरगढ़ के डाबोदा गांव के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया है कि जिस वक्त कार पलटी उस समय कार की रफ्तार बहुत तेज थी। हादसे में तीन दोस्तों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को इलाज के लिए राहगीरों की मदद से पहले बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। बाद में पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।

दरअसल, केएमपी एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कई जगह-जगह खामियां हैं और कई जगह गड्ढे हैं। निर्माण सही ढंग से न होने के कारण वाहन उछलते हैं और तेज रफ्तार वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। पूर्व पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि वाहन चालकों को यहां गाड़ी चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखने और प्रशासन को केएमपी एक्सप्रेसवे की खामियां दूर करने की तरफ ध्यान देना होगा, ताकि भविष्य में होने वाले हादसों से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story

News Hub