जींद में अनियंत्रित हुई बाइक, चालक की मौत
जींद, 1 अप्रैल (हि.स.)। गांव संडील स्थित माइनर के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर साइड मेंं बुग्गी पर गिर गई। जिससे चालक की मौत हो गई। मंगलवार को अलेवा थाना पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। गांव डाहौला निवासी 48 वर्षीय कश्मीरा मंगलवार को बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी से मिलने गया हुआ था। वापसी के दौरान गांव संडील माइनर के निकट बाइक अनियंत्रित हो कर साइड में खड़ी बुग्गी पर जा गिरा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के भतीजे राजेश के बब्यान पर इत्तफाकिया कार्रवाई कर नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टर्माटम करा परिजनों को सांैप दिया। अलेवा थाना के जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि शव का पोस्टर्माटम करा परिजनों को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा