यमुनानगर में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या


यमुनानगर, 5 अप्रैल (हि.स.)। बीमारी से परेशान सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएस 174 के तहत कार्यवाही की गई। मृतक की पहचान हरजीत सिंह (58) नानकपुरा, फर्कपुर के रूप में हुई।

शनिवार को मृतक के बड़े भाई हरचरण सिंह ने बताया कि हरजीत सिंह रात को खाना खाने के बाद घर से घूमने निकला और जब वह रात को दो घंटे तक वापस नहीं आया तो हम सभी उसे खोजने निकले। तभी सोशल मीडिया के ग्रुप में इस घटना की जानकारी मिली कि हरजीत सिंह का हेमकुंट एक्सप्रेस गाड़ी से हादसा हो गया है । हम तुरंत मौके पर पहुंचे तो पुलिस शव को ले जा चुकी थी। हरजीत सिंह जगाधरी रेलवे कारखाना की वैगन शॉप में वेल्डर का काम करता था और 2023 में उसने स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले ली थी। उसकी दो विवाहित बेटियां और एक बेटा है। वह रिटायर होने के बाद बीमार रहता था । राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story