पुतकान जुमागुंड में 5 किलोमीटर से अधिक सड़क बर्फबारी के कारण बंद, स्थानीय लोग परेशान
कुपवाड़ा, 5 अप्रैल (हि.स.)। कुपवाड़ा के ज़ुरहामा के पुतकान जुमागुंड क्षेत्र में लगभग पाँच किलोमीटर लंबी सड़क अभी भी भारी बर्फ की परतों के कारण बंद पड़ी है जबकि इस इलाके में पिछली बर्फबारी लगभग तीन सप्ताह पहले मार्च के मध्य में हुई थी।
स्थानीय लोगों ने फोन पर बताया कि पुतकान से ऊपरी जुमागुंड को जोड़ने वाली यह सड़क बर्फ के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुकी है जिससे रोजमर्रा की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
पिछले महीने के अंत में आसपास इलाके में भारी बर्फबारी हुई थी जिससे सड़क बंद हो गई। कुछ हिस्सों को तो साफ किया गया लेकिन अब भी लगभग छह किलोमीटर हिस्सा बर्फ से ढका हुआ है, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता फारूक अहमद रैना ने बताया।
रैना के अनुसार सिर्फ एक बर्फ हटाने वाली मशीन लगाई गई है जो भी केवल दो से तीन दिनों के लिए सक्रिय रही है और इससे कोई खास प्रगति नहीं हो पाई है। इस रफ्तार से तो ऐसा लगता है कि सड़क जल्द खुलने की कोई संभावना नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में जरूरी सामान जैसे राशन की भी भारी कमी है। साथ ही बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना भी बेहद मुश्किल हो गया है। उन्हाेंने कहा हम प्रशासन से अपील करते हैं कि अतिरिक्त मशीनें तैनात की जाएं ताकि सड़क को जल्दी से जल्दी खोला जा सके।
स्थानीय निवासियों ने इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग करते हुए कुपवाड़ा के उपायुक्त और अन्य संबंधित अधिकारियों से गुज़ारिश की है कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें और लोगों की परेशानियों को दूर करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता