वाराणसी में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी। जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई। डिवाइडर पर पत्थर लदा मालवाहक चढ़ने से चालक की मौत हो गई। वहीं सड़क पार करते समय ट्रक से कुचलकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
डीएलडब्ल्यू गेट से ककरमत्ता पुल की ओर बढ़ने पर गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार पत्थर लदा छोटा मालवाहक डिवाइडर पर चढ़ गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बीएचयू ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। चालक की पहचान जौनपुर के सुरेरी गांव निवासी शौकत अली (50 वर्ष) के रूप में हुई।
वहीं चोलापुर थाना के इमलिया गांव के समीप गुरुवार की शाम सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी रही।