अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ बने अमन श्रीवास्तव, समर्पण भाव को देखते हुए संगठन का निर्णय

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने युवा प्रकोष्ठ के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय और राष्ट्रीय कोर कमेटी की सहमति से वाराणसी के अमन श्रीवास्तव को प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश के पद पर मनोनीत किया गया है।

महासभा के राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. मनीष आनंद ने इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि अमन श्रीवास्तव में संगठन के लिए असीम ऊर्जा और क्षमता दिखाई देती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीवास्तव अपने नए दायित्व को पूरी निष्ठा और लगन से निभाते हुए संगठन को सशक्त बनाएंगे। इस पद पर रहते हुए उन्हें युवा प्रकोष्ठ की इकाइयों का गठन, विस्तार, गतिशीलता और सशक्तीकरण की दिशा में कार्य करना होगा।

महासभा के पदाधिकारियों ने काह कि यह नियुक्ति अगले आदेश, मनोनयन अथवा चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगी। संगठन की ओर से अमन श्रीवास्तव को शुभकामनाएं देते हुए महासभा ने आशा जताई कि वे कायस्थ समाज के गौरव और सम्मान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।वहीं इनके मनोनयन से प्रदेश एवं जिले में हर्ष का माहौल है।

Share this story

News Hub