सीएम योगी का आदेश, दालमंडी के सड़क चौड़ीकरण का काम जल्दी पूरा कराएं
Apr 4, 2025, 12:24 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। दालमंडी की सड़क चौड़ीकरण कार्य पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर है। एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे सीएम ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण से जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
दालमंडी की सड़क अतिक्रमण और वाहनों के खड़े होने की वजह से काफी संकरी हो गई है। इस पर वाहन तो दूर कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है कि पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सड़क के चौड़ीकरण की कवायद की जा रही है।
सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से सड़क चौड़ीकरण की प्रगति के बाबत जानकारी ली। उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।