जींद : एबीवीपी ने कुलसचिव को दी छात्राें की समस्याओं की जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
जींद : एबीवीपी ने कुलसचिव को दी छात्राें की समस्याओं की जानकारी


जींद, 25 मार्च (हि.स.)। सीआरएस विश्वविद्यालय में अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा जींद यूनिवर्सिटी ईकाई घोषणा मंगलवार को की गई। जिसमें 79 विद्यार्थी को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। अध्यक्ष के लिए राहुल, मंत्री के लिए एनी कुंडू, उपाध्यक्ष दीपक, राखी, मनीष, नकुल, इशू, दीपक, राहुल को जिम्मेवारी दी गई।

अध्यक्ष राहुल ने बताया कि एबीवीपी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रवाद, भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव से मुलाकात की और मांग की कि यूनिवर्सिटी की फीस अन्य यूनिवर्सिटी, कॉलेज से बहुत ज्यादा है। जिसे कम किया जाए। यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के लिए भी एसी लगवाए जाएं। यूनिवर्सिटी प्रशासन परीक्षा विभाग में सुधार करें। पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर पक कार्ड बनवाए जाएं। एम्बुलेंस, यूनिवर्सिटी की बस को चालू किया जाए। सीखते हुए कमाओ योजना को चालू किया जाए। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी, परमिंदर सैनी, प्रतीक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub