पलवल : ढाबे पर बाल मजदूरी करते हुए दो बच्चों को पुलिस ने छुड़ाया, मालिक पर केस

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 21 मार्च (हि.स.)। पलवल में पुलिस और श्रम विभाग ने शुक्रवार काे होडल के हसनपुर चौक स्थित फौजी ढाबे से दो नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया। पुलिस ने बाल श्रम के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई गई। ढाबा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू किए गए बच्चों में 14 वर्षीय अजय और 16 वर्षीय अरबाज शामिल है। दोनों बच्चे ढाबे में ही रहते थे। इनसे खाना परोसने, बर्तन साफ करने और तंदूर पर रोटी बनाने का काम कराया जाता था। जब टीम ने छापा मारा, उस वक्त ग्राहक शराब पी रहे थे और बच्चे काम कर रहे थे। डकोरा गांव का रहने वाला ढाबा मालिक संजय मौके पर मौजूद था। उसने बाल एवं किशोर श्रम (निषेध व विनियम) अधिनियम 1986 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 का उल्लंघन किया है। बच्चों से ज्यादा समय तक काम कराया जाता था और कम मजदूरी दी जाती थी। जांच अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि ढाबा मालिक संजय के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम की धारा 3 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 78, 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के हनन को देखते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story

News Hub