सिरसा: जेल में लगी लोक अदालत में चार कैदी रिहा

सिरसा, 3 अप्रैल (हि.स.)। जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 10 में से चार मामलों का निपटारा करते हुए चार कैदियों को रिहा कर दिया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने गुरुवार को बताया कि हर माह दो बार जेल लोक अदालत लगाई जाती है, जिसमें छोटे केसों में लंबे समय से जेल में बंद कैदियों को रिहा किया जाता है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने जेल का दौरा भी किया। उन्होंने कैदियों से बातचीत की व उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही उन्होंने मुफ्त कानूनी सहायता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जेल में कानूनी जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में सहायक एलएडीसी देवेंद्र कौर ने कैदियों को कानूनी जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar