हिसार : डा. रविन्द्र कुमार का जीजेयू बायोटेक्नोलॉजी में व्याख्यान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : डा. रविन्द्र कुमार का जीजेयू बायोटेक्नोलॉजी में व्याख्यान


व्याख्यान कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखाई विशेष रुचिहिसार, 1 अप्रैल (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सौजन्य से ‘मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और जैव प्रौद्योगिकी में करियर अवसर और नवीनतम विकास’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के निर्देशन से किया गया। इस व्याख्यान में प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. रविंद्र कुमार ने विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को संबोधित किया जबकि अध्यक्षता बायोटेक्नोलॉजी के अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने की।डॉ. रविंद्र कुमार ने अपने व्याख्यान में जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध, करियर के अवसर और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में नवाचार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते प्रभाव के बारे में जानकारी दी। डॉ. रविन्द्र कुमार ने आरएनए के जीन अभिव्यक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने रोचक उदाहरण के रूप में ड्रोसोफिला (फ्रूट फ्लाई) में सेक्स डिटर्मिनेशन का तंत्र समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे आरएनए में होने वाली अल्टरनेट स्प्लाइसिंग, मेल और फीमेल फ्लाई के विकास को नियंत्रित करती है। इस प्रक्रिया में सप्लाइसिंग फैक्टर की भूमिका से जीन रेगुलेशन में विविधता उत्पन्न होती है, जिससे आरएनए का एक ही जीन से अलग-अलग प्रोटीन उत्पन्न करने में योगदान स्पष्ट हुआ। विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान डॉ. रविन्द्र कुमार ने मजेदार उदाहरणों और रोचक सवालों के माध्यम से विषय को जीवंत बना दिया। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक अपने विचार साझा किए, जिससे सत्र अत्यंत संवादात्मक और प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। डॉ. रविंद्र कुमार ने विद्यार्थियों की शंकाओं का व्यावहारिक समाधान देकर उन्हें अनुसंधान और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।डॉ. रविंद्र कुमार एक अनुभवी वैज्ञानिक और शोधकर्ता हैं, जिनकी विशेषज्ञता क्षेत्र मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी है। उन्होंने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए हैं और विद्यार्थियों को शोध व नवाचार के लिए प्रेरित करते रहते हैं। साथ ही, वे वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो, बोल्डर, यूएसए में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं, जहां वे जीन रेगुलेशन, ड्रग स्क्रीनिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से ओवेरियन ट्यूमर जैसे रोगों पर शोध कर रहे हैं।कार्यक्रम के समापन पर संकाय सदस्यों ने डॉ. रविंद्र कुमार को उनकी बहुमूल्य उपस्थिति और ज्ञानवर्धक व्याख्यान के लिए सम्मानित किया। यह सत्र विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें करियर के नए आयामों को समझने में भी मददगार सिद्ध हुआ। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य डॉ. सपना ग्रेवाल, डॉ. राकेश यादव, डॉ. के.डी रावत और डॉ. नयन तारा भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub