उत्तरकाशी में फिर डोली धरती, दहशत में आए लोग -

WhatsApp Channel Join Now

उत्तरकाशी, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में शनिवार सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकले। वहीं जिले के अन्य तहसील अन्तर्गत भूकंप महसूस नहीं हुआ। इधर जिला आपदा परिचालन केन्द्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता कम थी।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी जनपद में 1991 में भूकंप से सब बड़ी तबाही हुई थी। इसके साथ ही कई लोगों के मकान ध्वस्त हुए थे। उत्तरकाशी में जब भी भूकंप के झटके महसूस होते हैं तब लोगों के जहन में 1991 की कड़वी यादें ताजा हो जाती है। बता दें कि बीते जनवरी माह और फरवरी महिने जनपद में 8-9बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। बहरहाल जिले में लगातार आ रहे भूकंप से लोग दहशत में हैं। इसके लिए प्रशासन ने भी आम लोगों को सतर्क रहने और भूकंप से सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story